अन्नू टंडन ने अंतिम दिन सोशल मीडिया पर लाइव आकर जनता से माँगा समर्थन
उन्नाव:- विगत दो महीने से गाँव-गाँव, घर-घर जनसंपर्क कर रही इन्डिया गठबंधन की प्रत्याशी अन्नू टंडन ने अन्तिम दिन नगर के कुछ मोहल्लों में जनसंपर्क किया तथा फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से हजारों की तादात में जनपदवासियों के साथ लाइव जुड़कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की इसके साथ ही लाइव जुड़े सभी मतदाताओं के प्रश्नों के उत्तर दिए।
लोकसभा चुनाव के अन्तिम दिन सपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने मुबारिज नगर, कैथियाना, कानून गोयान, कसाई चौराहा, पन्नालाल पार्क, चौधराना, केसरगंज, जगन्नाथगंज आदि मोहल्लों में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा तथा गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा दूर भगाने तथा देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए इन्डिया गठबंधन को जिताने की अपील की जिसके बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइव होकर हजारों मतदाताओं से जुड़ी तथा अपने पक्ष में मतदान की अपील की।
No comments