वोट ही आपकी आवाज है,तो आपका कर्तव्य भी हैं
उन्नाव:- सर्वप्रथम आप सभी को लोकतंत्र के महापर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। हम सभी भारतवासी एक लोकतांत्रिक देश में रहते है। लोकतंत्र अर्थात लोगो का समूह, लोगो का तंत्र जहाॅ आम जनता ही सबकुछ होती है और वही तय करती है कि देश में शासन कौंन करेगा और उनका प्रतिनिधि कौंन बनेगा। लोकतंत्र में मतदान एक महापर्व होता है जिसमे सभी मतदाता भाग लेकर अपने कीमती मत का दान करते है और देश के प्रतिनिधि को चुनते हैं। हमारा मत ही देश का भविष्य तय करता है। मतदान को लोकतंत्र में सबसे बड़ा दान कहा जाता है। देश का हर नागरिक जब मतदान के महत्व को समझकर मत देता है तभी देश को ईमानदार और काम करने वाला प्रतिनिधि मिलता है। हमारा मतदान ही तय करता है कि हम देश में कैसी सरकार चाहते है। देश के हर एक नागरिक का कर्तव्य है कि वह मतदान अवश्य करे और अपना कीमती मत देकर देश को एक ईमानदार और मजबूत सरकार दे।
आपका वोट बहुमुल्य है, इसलिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। वोट ही आपकी आवाज है, तो आपका कर्तव्य भी हैं। बेहतर समाज और देश का निर्माण हो इसके लिये जरूरी है कि स्वच्छ छवि के प्रतिनिधि को चुने। हर भारतवासी को चाहिए कि वह मतदान में जरूर भाग ले और अपने मत का प्रयोग बहुत सोचकर करे। बेहतर सोच और समझ एवं अच्छे चरित्र वाले प्रतिनिधि को चुने जिससेे जिला एवं राष्ट्र भी उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर बढेगा।
No comments