एक तरफ रामभक्त हैं, एक तरफ रामद्रोही हैं: योगी आदित्यनाथ
उन्नाव:- भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सचिदानंद हरि साक्षी महाराज के समर्थन में सदर विधानसभा के गाँधी नगर तिराहा स्थित रामलीला मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
अपने सम्बोधन में उन्होंने बताया प्रदेश वही, तंत्र वही, केवल पार्टी बदली है तो परिवर्तन भी दिखाई दे रहा है समाजवादी पार्टी कहती है कि राम मंदिर बेकार बना है।
मैं पूछना चाहता हूँ समाजवादी पार्टी से- क्या वे किसी मस्जिद को कह सकते हैं कि यह मस्जिद बेकार बनी है । क्या उनमें हिम्मत है ?
राम मंदिर के 500 वर्षों के इस इंतजार को मोदी जी ने समाप्त करवाया है। बीते 10 वर्षों में मोदी जी ने बिना रुके, बिना थके और बिना डिगे राष्ट्र की जो अहर्निश सेवा की है, उसका परिणाम है कि देश में हर ओर सिर्फ एक ही गूंज सुनाई पड़ रही है- अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार
शस्त्र और शास्त्र की पावन धरा उन्नाव की जनता का एक-एक वोट राष्ट्रहित का कार्य करने वाली सरकार को जाएगा, रामभक्तों की सरकार को जाएगा। यहाँ की राष्ट्रवादी जनता तीसरी बार भी मोदी जी के साथ है। मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आतंकवाद की नाभि पर प्रहार किया है। 'नए भारत' का 'नया उत्तर प्रदेश' तीसरी बार मोदी सरकार के लिए पूर्णत: संकल्पित है। उन्नाव की जनता-जनार्दन का कहना है- मोदी जी को वोट देने का मतलब है 'विकसित भारत' की गारंटी।
एक तरफ रामभक्त हैं, एक तरफ रामद्रोही हैं...
जहाँ भारतीय जनता पार्टी 'राष्ट्र के हित' के लिए काम करती है
वहीं कांग्रेस-सपा 'परिवार के हित' के लिए काम करती है।
आज एक नई अयोध्या का दर्शन हो रहा है
500 वर्षों में पहली बार प्रभु श्री राम ने अपनी जन्मभूमि पर होली भी खेली है, अपना जन्मदिन भी मनाया है और पहली बार भगवान श्री राम का 'सूर्य तिलक' भी हुआ है। हमने मोदी जी को कहा है कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर 80 कमल खिलेंगे, और 80 कमलों की माला उनको पहनाई जाएगी। विपक्ष के 'तुष्टीकरण' नहीं, भाजपा की 'संतुष्टीकरण नीति' के साथ है जनता। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा अवधेश कटियार , लोकसभा चुनाव प्रभारी सौरभ मिश्रा , जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह , विधायक सदर पंकज गुप्ता , विधायक सफीपुर बम्बालाल दिवाकर , विधायक मोहान बृजेश रावत , विधायक बांगरमऊ श्रीकांत कटियार , विधायक पुरवा अनिल सिंह , विधायक भगवन्त नगर आशुतोष शुक्ला , विधान परिषद सदस्य रामचन्द्र प्रधान , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनन्द अवस्थी , लोकसभा चुनाव संयोजक भगवती रावत , सह संयोजक अरुण सिंह , चेयरमैन उन्नाव श्वेता मिश्रा , चेयरमैन शुक्लागंज कौमुदी पांडेय , नीलम सिंह, जिला महामंत्री आशीष बाजपेई "अटल", जिला उपाध्यक्ष महेश दीक्षित , जिला कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल , नि. जिलाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा "भानू" , भाजपा नेता श्रीकृष्ण वर्मा, शिवपाल लोधी समेत वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी , कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
No comments