Breaking News

अखिलेश यादव बोले- पेपर लीक से नाराज नौजवान ही भाजपा का सफाया कर देंगे

उन्नाव:- समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गठबंधन प्रत्याशी अन्नू टंडन के समर्थन में उन्नाव शहर के जीआईसी मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुँचे। इस दौरान भीषण गर्मी में सभा में मौजूद लोगों का उन्होंने आभार जताया और कहा कि जन समर्थन बता रहा है कि उन्नाव में जो हवा चल रही है वह बता रहीं हैं कि रिकॉर्ड जीत होने जा रही है। 
इस दौरान पेपर लीक प्रकरण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नौजवानों ने तैयारी की, परीक्षा देकर लौटे तो पता चला कि पेपर लीक हो गया। अबतक पुलिस की भर्ती सहित 10 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं। 60 लाख नौजवान जो परीक्षा देकर आए थे। एक परिवार के अगर तीन लोग भी हैं तो 60 लाख का तीन से गुणा कर दें तो 1.80 करोड़ लोग सरकार से नाराज हैं और वह सरकार के खिलाफ मतदान करने का मन बना चुके हैं। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट से भाग दें तो भरतीय जनता पार्टी का लोकसभा से 2.25 लाख वोट कम हो गया। यह पेपर लीक और नौजवान ही भारतीय जनता पार्टी का सफाया कर देंगे।जो नौजवान फौज में जाना चाहता थे देश की सेवा करना चाहता थे, जो फौज की पक्की नौकरी करके वर्दी पहनना चाहते थे उन्हें अग्निवीर बनाकर चार साल की कच्ची नौकरी कर दी। अगर भाजपा की सरकार आ गई तो हो सकता है कि पुलिस की नौकरी तीन साल की ही रह जाए। लोग पूछते हैं कि कैसे तीन साल की नौकरी हो जायेगी तो हम कहते हैं कि क्या पता था कि बंदरगाह बिक जायेगे, एलआईसी बिक जाएगी, बैंकें बिक जायेगी, क्या पता था कि आधी रात को नोटबंदी हो जायेगी। भाजपा के लोग गरीबों के साथ मजाक कर रहे हैं। जब वोट चाहिए था तब रिफाइंड, नमक, दाल दे रहे थे। अब गरीबों को कैसा राशन दे रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। अच्छा राशन देंगे, राशन की मात्रा बढ़ाएंगे, पैकेट बंद पौष्टिक आटा और साथ ही साथ डाटा भी फ्री में देंगे। महंगाई पर हमला करते हुए लोगों से पूछा गया कि 2014 में दवाओं की कीमत क्या थी और अब क्या है। 


दिल्ली से लाया हुआ गाना सुनवाया, सांसद के कार्यकाल पर उठाए सवाल

अखिलेश यादव ने शुरू से लेकर आखिरी तक भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज को निशाने पर रखा। पहले होल्डिंग पर फोटो न होने की बिना नाम लिए चुटकी ली और कहा सड़कों पर जो बड़ी-बड़ी होर्डिंग भाजपा वालों ने लगाई हैं, जो कहते हैं कि यह डबल इंजन की सरकार है उसमें से एक इंजन पहले से गायब है और जो उन्नाव का खटारा इंजन है वो पहले से ही गायब है फिर आखिरी में उनके दस साल के कार्यकाल में हुए कार्य पर भी सवाल उठाए और कहा हटाओ ऐसे सांसद को। इसके बाद उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिल्ली से आपके लिए एक गाना लाया हूँ उसे जरूर सुनना और वो गाना आपके सांसद के लिए हैं


पूर्व विधायक स्व. दीपक कुमार के कार्यकाल के दौरान कराए गए विकास कार्यो को गिनवाया

समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सम्बोधन में पूर्व विधायक स्व. दीपक कुमार का जिक्र करते हुए उनके कार्यकाल में कराए गए विभिन्न विकास कार्यो को गिनवाया और उनकी तारीफ भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उस दौरान हमने उन्नाव-शुक्लागंज के बीच लखनऊ से भी बेहतर रोड़ बनवाई और रोड़ से साईकिल ट्रैक भी बनवाया, पुल बनवाया और भी कई विकास कार्य किए लेकिन रोड़ से अब साईकिल ट्रैक ही खत्म हो गया और लाइटे तक गायब हो गई हैं।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व एमएलसी सुनील साजन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष आरती बाजपेई, सपा से महिला सभा की जिलाध्यक्ष अल्वी मिश्रा, पूर्व विधायक रामकुमार, उदयराज यादव, सुन्दरलाल लोधी, पूर्व मंत्री सुधीर रावत, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. अभिनव कुमार, डॉ. आँचल वर्मा, अंकित परिहार, मुन्ना अल्वी, चंद्रपाल रावत, रामबरन कुरील, पूर्व विधायक सुन्दरलाल कुरील, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि मन्टू कटियार, अंशू रावत, जितेंद्र कुशवाहा, विवेक शुक्ला, हेमंत पाल आदि लोग मौजूद रहे।

No comments