Breaking News

भाजपा द्वारा पुरवा विधानसभा में मंडलो की बैठक आयोजित कर आगामी संगठनात्मक कार्यों पर की गई चर्चा


उन्नाव:- भाजपा द्वारा पुरवा विधानसभा के हिलौली, मौरावां, पुरवा, असोहा मंडल की बैठक आयोजित कर आगामी संगठनात्मक कार्यों पर चर्चा कर योजना रचना बनवाई गई। इस दौरान बैठक में लाभार्थी संपर्क 3 बार घर-घर संपर्क सभी मोर्चों के पदाधिकारियो को कार्य आवंटन कर बूथ स्तर की बैठकों में लगाने आगामी दिनों में सभी शाक्तिकेंद्र पर बैठकें कर बूथ के अध्यक्षों को उनकी समिति सहित सक्रिय करने महामहिम राष्ट्रपति जी का अभिभाषण पढ़ने आदि पर चर्चा की गई। बैठक में लोकसभा संयोजक भगवती प्रसाद रावत, सह संयोजक अरुण सिंह, विधानसभा प्रभारी अनुराग अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष महेश चंद्र दीक्षित, संयोजक रजनीश वर्मा, संदीप शुक्ला, मंडल अध्यक्ष राजन दीक्षित, महेश रावत, शुभम श्रीवास्तव, अरुण प्रताप सिंह, मंडल प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

No comments