प्रख्यात अधिवक्ता स्व संदीप टंडन जी की 14 पुण्यतिथि पर प्रबुद्ध जनों नें श्रद्धासुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
उन्नाव:- समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव एवं लोकसभा प्रत्याशी अन्नू टंडन के पति देश के प्रख्यात अधिवक्ता स्व संदीप टंडन जी की 14 पुण्यतिथि पर जिले के प्रबुद्ध जनों नें श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।स्मृतिशेष संदीप टंडन जी के दोनों पुत्रों शालीन टंडन व सचिन टंडन नें गंजमुरादाबाद ब्लॉक के गाँव नन्दौली में रहने वाली नीलम पाल पत्नी स्व प्रमोद पाल की दयनीय स्थिति में मदद करते हुए पिता की पुण्यतिथि पर एक दुधारू गाय का दान किया। पात्र नीलम पाल के पति का देहांत एक मार्ग दुर्घटना में 3 माह पूर्व हो गया और परिवार में 4 छोटी बेंटिया व एक बेटे के पालन का भार पत्नी के कंधे पर आ गया था जिससे परिवार की स्थिति काफी खराब हो गयी थी। दुधारू गाय का दान पाकर नीलम पाल नें संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अब कम से कम बच्चों के लिए दूध के अलावा कुछ घर के पोषण में भी मदद हो जायेगी। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गिरीश मिश्रा, विवेक शुक्ला, ज्ञान सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री हृदय श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव एडवोकेट, सुरेश पाल, डॉ. रामऔतार निषाद, अजय गौतम, वीरेंद्र कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।
No comments