Breaking News

नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता मिश्रा की कार की टक्कर से तीन युवक गंभीर रूप से हुए घायल, हैलेट रेफर

उन्नाव:- जनपद उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कचहरी पुल पर रविवार रात करीब 10:30 बजे उन्नाव की नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता मिश्रा की फॉर्च्यूनर कार बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारते हुए पुल की दीवार टकरा गई। हादसे में बाइक में सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उक्त घटना के बाद परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद नगर पालिका अध्यक्ष ई-रिक्शा में बैठकर वहाँ से चली गई उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुँचाना भी उचित नहीं समझा। राहगीरों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहाँ अव्यवस्था और एक बेड पर दो घायलों को लिटाने पर परिजनों ने आपत्ति जताते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद तीनों की हालत गंभीर होने से उन्हें कानपुर हैलट रेफर किया गया है।


उन्नाव शहर के मोहल्ला रामपुर केवटा तालाब बस्ती निवासी शानू (25) पुत्र मुन्नू, ऋषि राठौर (18) पुत्र राजेश और राज गुप्ता (18) पुत्र बबलू रविवार रात लगभग 10:30 बजे बाइक से कचहरी पुल होते हुए घर जा रहे थे। इसी दौरान एक कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहीं नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता मिश्रा की फॉर्च्यूनर कार पुल के कर्व पर बाइक को टक्कर मारते पुल में टकरा गई जिससे कार के एयर बैग खुल गए। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर घायल हो गए। परिजनों का आरोप है कि अध्यक्ष ई-रिक्शा में बैठकर तुरंत वहाँ से चली गईं और चालक भी भाग गया। सदर कोतवाल अजय सिंह ने बताया कि घायलों को कानपुर हैलट रेफर किया गया है अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

No comments