Breaking News

युवती से छेड़छाड़ कर रहे दबंगों ने बचाव में आए ग्रामीणों पर किया जानलेवा हमला - कई गंभीर रूप से घायल

उन्नाव:-थाना कोतवाली उन्नाव क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा शेर अली खेड़ा में कल दिनांक 26 मार्च 2024 को कुछ दबंगों द्वारा जबरन लड़की के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है जिसमें दबंगों द्वारा घर में घुसकर लड़की से छेड़छाड़ किये जाने के दौरान युवती को बचाने गए ग्रामीणों पर सामूहिक रूप से हमला कर दिया गया जिसमें उपरोक्त गांव के कई ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पीड़ित घायल अशोक से पूछताछ करने पर पता चला कि कुछ क्षेत्रीय दबंगों आनंद कुशवाहा,व ज्ञानी पुत्र लालू आदि द्वारा गांव की लड़की से घर में घुसकर छेड़छाड़ की जा रही थी दबंग उस लड़की को अगवा करने का प्रयास कर रहे थे तभी कुछ ग्रामीणों ने लड़की के साथ छेड़खानी होते देख शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे कि वहां पर कई ग्रामीण लड़की को बचाने के लिए दौड़ पड़े इसी दौरान छेड़खानी कर रहे दबंगों द्वारा असलहो व धारदार हथियारों से ग्रामीणों पर सामूहिक रूप से हमला कर दिया गया जिसमें पीड़ित अशोक को कई गंभीर चोटे आई हैं वह दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं इसके संबंध में प्रशासन को अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी ।
ऐसे में देखना यह है कि योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को प्रशासन कितनी गंभीरता से ले रहा है या फिर हवा हवाई है ।

No comments