Breaking News

भाजपाईयों ने क्षेत्रवासियों के साथ होली खेलकर दी शुभकामनायें


उन्नाव:- भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने अपने ग्राम सुल्तानपुर गंजमुरादाबाद में अपने बूथ पर "मोदी परिवार होली मिलन कार्यक्रम" में बूथ कमेटी व पन्ना प्रमुखों के साथ बैठकर होली की शुभकामनायें दी।

इसी क्रम में सफीपुर के विधायक बम्बालाल दिवाकर ने मण्डल मियागंज के आसीवन बूथ नं० 287 में आयोजित होली मिलन समारोह में सदर विधायक  पंकज गुप्ता व मोदी परिवार के साथ सम्मिलित होकर उपस्थित क्षेत्रवासियों के साथ होली खेलकर रंगों के त्यौहार होली की शुभकामनायें प्रेषित की तथा जनसंपर्क कर सभी से आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को जिताकर मोदी जी के हाथो को मजबूत करने का भी आग्रह किया।

No comments