Breaking News

दबंग चौकीदार ने किसान पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर।


उन्नाव:- जनपद उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के ग्राम महारानी खेड़ा पोस्ट हिलौली में रहने वाले किसान नीरज कुमार पुत्र स्व. प्रेमलाल के उपर गाँव के ही रहने वाले बृजपाल पुत्र स्व. रामसजीवन (चौकीदार) जोकि मौरावा थाना में चौकीदार है इसने जमीनी विवाद में अपने भाइयों के साथ मिलकर अपने खेत में काम कर रहे किसान नीरज कुमार को 28/3/2024 को सायकाल जमकर मारा पीटा और सर पर जान बूझकर जान से मारने की नीयत से फावड़े से हमला कर दिया जिसमें किसान नीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया और किसान नीरज कुमार को आनन फानन में परिवारीजन और ग्रामीणों ने मौरावा सीएचसी ले गए जहाँ सर में अधिक रक्तश्राव और हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल उन्नाव रेफर कर दिया था जहाँ गंभीर अवस्था में किसान नीरज कुमार का इलाज चल रहा है उक्त घटना के बाद किसान नीरज की पत्नी ने दबंग बताए जा रहे चौकीदार एवं इसके भाइयों के विरुद्ध 29/3/2024 को तहरीर दिया जिसके बाद मौरावा पुलिस ने न्यायोचित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी बृजपाल चौकीदार थाना मौरावां और इसके भाइयों के विरुद्ध 323, 504, 307 में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है। सूत्रो के अनुसार मुख्य आरोपी बृजपाल मौरावां थाने में चौकीदार के पद पर कार्यरत है और इसी के चलते गाँव में काफी दबंगई और लड़ाई किया करता है अगर कोई भी व्यक्ति आवाज उठाने की कोशिश करता है तो उसके विरुद्ध अपने दबंग भाईयों के साथ मिलकर मारपीट करता है और जान से मारने की धमकी देता है इसके साथ ही साथ फर्जी में मुकदमे लिखवा कर सुलह के नाम पर अवैध उगाही की माँग भी करता है। मौरावां थाने में चौकीदार है इसी का पूरा फायदा उठाता है और रौब भी झाड़ता है और लोगों को थाने से भगा देता है कुछ लोगो ने बताया की इसने कई लोगो पर फर्जी छेड़छाड़ का मुकदमा भी लिखवाया है जिसके कारण लोगो में इसका आतंक और भय है उपरोक्त घटना के बाद ग्राम महारानी खेड़ा के कई लोगो ने बताया की अगर इस दबंग चौकीदार के विरुद्ध पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठाएगी तो यह कई लोगो को जान से मार डालेगा।

No comments