Breaking News

समाजवादी पार्टी ने अनवार अहमद सभागार में बैठक का किया आयोजन।


उन्नाव:- समाजवादी पार्टी कार्यालय में अनवार अहमद सभागार में बैठक का हुआ आयोजन। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा स्व. अनवार साहब हम लोगो के नेता ही नहीं राजनैतिक गुरु भी थे। उनके द्वारा बताये गये रास्तो व विचारों को आगे रखकर हम सभी काम कर रहे है। 2024 में देश की सबसे बड़ी पंचायत का चुनाव होना है जिसमे एक तरफ़ विघटनकारी शक्तिया व सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाली विचारधारा है वही दूसरी तरफ़ समाज के हर जाति-धर्म के लोगो को साथ लेकर चलने वाली विचारधारा समाजवादी पार्टी है। 

लोकसभा प्रत्याशी अन्नू टंडन ने कहा कि सभी कार्यकर्ता व छोटे से बड़े नेता का पूरे जनपद में लहर के साथ जो सहयोग मिला और मिल रहा है उसका मैं आभार व्यक्त करती हूँ। अन्नू टंडन ने कहा कि 2024 के चुनाव में सभी को देश हित में मतदान करना होगा क्योंकि प्रजातंत्र व संविधान और लोकतंत्र पर जो मौजूदा सरकार प्रहार कर रही है उसमे सभी जाति धर्म के लोग प्रभावित है।
पूर्व एम.एल.सी. सुनील सिंह साजन ने कहा कि चार सौ पार का नारा देने वाले इतना भयभीत है कि दूसरे दलों को तोड़ना व जेलो में डालना जैसे कृत्य लगातार कर रहे है देश की जानता सब देख रही है इसलिए लोग शांति से 13 मई का इंतज़ार कर रहे है। इतिहास में जनता का मौन परिवर्तन का संकेत देता है। समाजवादी पार्टी का सीधा लक्ष्य पहले संसद में सरकार इसके बाद यू.पी. में सरकार तभी नौजवान, बेरोज़गार, भ्रष्टाचार, महंगाई, महिलाओं पर अत्याचार आदि अनेक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। इस दौरान बैठक को पूर्व मंत्री सुधीर रावत, उदय राज यादव, अरुण शंकर शुक्ला(अन्ना महाराज), बदलू खाँ, सुंदरलाल लोधी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सी.के. त्रिपाठी, रामभरन कुरील, अंकित परिहार, मुन्ना अलवी, चन्द्रपाल पासी, सुरेश पाल, सुंदर लाल कुरील, अलवी मिश्रा आदि ने लोगों ने संबोधित किया। वही ज़िला पंचायत सदस्य सतेंद्र यादव ने पुनः अपने तमाम साथियो सहित और कल्याण सिंह लोधी ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। बैठक में वीरेंद्र सिंह, बीतेन्द्र यादव, अंशु रावत, रामबहादुर यादव, अमन अंजुम, रविराज यादव, साधू यादव, हेमंत पाल, अंकित यादव, अनवर सिदक़ी, शीलू यादव, शिशिर गुप्ता, आदिल खाँ, पंकज यादव, राहुल अग्निहोत्री, राहुल मिश्रा, सलमान अहमद, मनीष सैनी, सुजा भाई, सुबोध त्रिपाठी, अफजाल अहमद, ओम प्रकाश पासवान, धर्मेंद्र यादव, गंगाप्रसाद यादव, नीरज यादव, छोटे लाल भारतीय आदि सैकडो कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

No comments